NEXT 5 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। माताजी मंदिर कमेटी की बैठक मंदिर परिसर में तुलसीराम चौरड़िया की अध्यक्षता में हुई। मंत्री हरिप्रसाद मूंधड़ा ने बताया कि आगामी नवरात्रा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए विभिन्न उप-समितियों का गठन किया गया था।
समितियों को मंदिर मरम्मत, रंग-रोशन, अखंड कीर्तन, साज-सज्जा, प्रसाद वितरण, ज्योत परिक्रमा, लाइट, सफाई, पुलिस प्रशासन और बिजली संबंधी कार्यों की जिम्मेदारी दी गई थी। बैठक में इन तैयारियों की समीक्षा भी की गई। कमेटी ने निर्णय लिया कि इस बार नवरात्रा महोत्सव को और भी अधिक भव्य व आकर्षक रूप से मनाया जाएगा।
बैठक में हरिप्रसाद तापड़िया, अशोक व्यास, मांगीलाल राठी, मनोज व्यास, सूर्यप्रकाश तापड़िया, जगदीश राठी, रमेश व्यास, ओमप्रकाश सिखवाल, श्याम जोशी, मनोज झालरिया, नारायण कलाणी, रामावतार मूंधड़ा, कैलाश व्यास, अशोक दर्जी, ओमप्रकाश सुनार सहित अनेक कार्यकर्ता व श्रद्धालु मौजूद रहे।