NEXT 4 अप्रैल, 2025। बीछवाल थाना क्षेत्र में अनाज व्यापारी के कर्मचारियों से डेढ़ करोड़ रुपए की लूट की वारदात का पर्दाफाश हो गया है। इस सनसनीखेज लूटकांड का मास्टरमाइंड व्यापारी का करीबी दोस्त चांद सिंह निकला, जो आरएसी के हेड कांस्टेबल का बेटा बताया जा रहा है। आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर वारदात की साजिश रची और खुद भी घटना में शामिल रहा।
सीओ सदर विशाल जांगिड़ ने बताया कि व्यापारी रामावतार सारस्वत और उसके कर्मचारी संपतलाल सारस्वत ने चांद सिंह और उसके दो साथियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है। आरोपी चांद सिंह चूरू का निवासी है और व्यापारी का पुराना परिचित बताया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि रामावतार और चांद सिंह के बीच नियमित बातचीत होती थी। वारदात से एक दिन पहले भी दोनों के बीच संपर्क हुआ था। पुलिस अब उनके आपसी लेन-देन और संबंधों की भी जांच कर रही है।
कार से रोका, बैग लूटा और फरार हो गए
घटना बुधवार शाम करीब 4:15 बजे की है। व्यापारी के कर्मचारी मुकेश सारस्वत और संपत सारस्वत स्कूटी पर सवार होकर 1.43 करोड़ रुपए लेकर घर लौट रहे थे। इन्द्रा कॉलोनी में भैरुंजी मंदिर के पास एक कार ने स्कूटी को रोका। कार सवार बदमाशों ने उन्हें धमकाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।
पहले से रची गई थी साजिश
आरोपी चांद सिंह ने अपने साथी अंशुल उर्फ मोंटी (घंटोल, चूरू) और अभिषेक (जसरासर, चूरू) को बीकानेर बुलाया था। वारदात में प्रयुक्त कार को भी अंशुल ने एक परिचित सवाई सिंह से पारिवारिक कार्यक्रम के बहाने मांगा था। कार लेकर निकलते ही बदमाशों ने उसकी नंबर प्लेट बदल दी थी, जिससे पहचान न हो सके।
वारदात के बाद श्रीगंगानगर भागे आरोपी
एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि आरोपी घटना के तुरंत बाद श्रीगंगानगर की ओर भाग गए। ये आरोपी बेहद शातिर हैं और पुलिस की निगाह से बचने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं कर रहे हैं। गुप्तचरों की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस की गई है।
एसआईटी गठित, 10 टीमें और 200 कैमरे खंगाले
लूटकांड की गंभीरता को देखते हुए एएसपी सिटी तिवाड़ी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई है। इसके अलावा 10 टीमें आरोपियों की तलाश में चूरू, श्रीगंगानगर और घंटोल भेजी गई हैं। शहर और हाईवे पर लगे लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
एसआईटी में ये अधिकारी शामिल
एसआईटी में सीओ सदर विशाल जांगिड़, बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण, पुलिस निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह शेखावत, अरविंद भारद्वाज, उप निरीक्षक जसवीर सिंह, डीएसटी के एएसआई रामकरण सिंह, साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव और सिपाही पुष्पेन्द्र व दामोदर शामिल हैं।