NEXT 12 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि स्टार क्लब श्रीडूंगरगढ़ के 10 खिलाड़ी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बेसबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की पुरुष व महिला टीमों में चयनित इन खिलाड़ियों ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
क्लब मैनेजर कृष्णावतार सुथार ने बताया कि पुरुष वर्ग में क्लब के 6 खिलाड़ी किशन पूनिया, अशोक विश्नोई, किशन जाट, तुषार मीणा, पीयूष माली और आसिफ लखारा शामिल हैं। वहीं महिला टीम में मोनिका टाडा, कोमल बगड़िया, शर्मीला और वंदना स्वामी को मौका मिला है।
स्टार क्लब के संचालक मोहन पूनिया को विश्वविद्यालय की टीम का कोच नियुक्त किया गया है। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अपील की है कि नए स्कूल सत्र में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के लिए इच्छुक खिलाड़ी क्लब में आकर निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करें।
इस उपलब्धि पर क्लब के महेश भाटी, प्रियंका लेघा, मुकेश गोदारा, राकेश सहित सभी खिलाड़ियों ने टीम को शुभकामनाएं दीं।