NEXT 11 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजलदेसर परसनेऊ रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को एक किशोर द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर राजलदेसर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
शुरुआती जांच में मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। शनिवार सुबह शव की शिनाख्त बीकानेर जिले के मोमासर निवासी गोपीराम नाई के रूप में हुई, जो गांव के एक स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था।
पुलिस के अनुसार, गोपीराम के भाई मनोज कुमार नाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि गोपीराम 10 जुलाई को अपनी बुआ के घर राजलदेसर आया था। शुक्रवार सुबह उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है। परिवार व ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा शोक व्याप्त है।