#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

जॉब: राजस्थान में 4th ग्रेड भर्ती के 1296 पद बढ़े, अब कुल 53,749 पदों पर होगी भर्ती

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 6 मार्च, 2025। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भजनलाल सरकार ने 4th ग्रेड भर्ती में 1,296 पदों की बढ़ोतरी की है। इसके बाद अब प्रदेशभर में कुल 53,749 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र में 48,199 और अनुसूचित क्षेत्र में 5,550 पद आरक्षित हैं।

21 मार्च से शुरू होंगे आवेदन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू होगी और 19 अप्रैल तक चलेगी। भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे

सितंबर में होगी परीक्षा
भर्ती परीक्षा सितंबर में कंप्यूटर या टैबलेट आधारित टेस्ट के रूप में आयोजित होगी। परीक्षा के बाद दोगुने अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।

आयु सीमा और फीस

  • आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष (आरक्षित श्रेणी को नियमानुसार छूट)
  • परीक्षा शुल्क:
    • सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर OBC/MBC: ₹600
    • नॉन-क्रीमीलेयर OBC/MBC और EWS: ₹400
    • विशेष योग्यजन, SC/ST (राजस्थान): ₹400

ऐसे करें आवेदन

  1. RSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. Recruitment सेक्शन में “Apply Online” पर क्लिक करें।
  3. SSO पोर्टल लॉगिन करें या नया रजिस्ट्रेशन करें।
  4. आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  5. फीस जमा कर आवेदन सबमिट करें

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group