NEXT 15 जनवरी, 2025। गुसाईंसर बड़ा की स्कूल की होस्टल से निकला विद्यार्थी हंसराज बाना परिजनों से मिल चुका है। हंसराज के मामा ने बताया कि वह होस्टल से सीधे अपने गांव प्रेमनगर, परसनेऊ पहुंच गया था। परिजनों ने आभार जताया।

Published on:
NEXT 15 जनवरी, 2025। गुसाईंसर बड़ा की स्कूल की होस्टल से निकला विद्यार्थी हंसराज बाना परिजनों से मिल चुका है। हंसराज के मामा ने बताया कि वह होस्टल से सीधे अपने गांव प्रेमनगर, परसनेऊ पहुंच गया था। परिजनों ने आभार जताया।
हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।