NEXT 23 मई, 2025। शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को राज्यभर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक साथ 130 जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) के तबादले कर दिए। विभाग की ओर से जारी सूची में जिला मुख्यालयों से लेकर तहसील स्तर तक अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। इससे जिला शिक्षा तंत्र में बड़े बदलाव की शुरुआत हो गई है। अब जल्द ही टीचर्स के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।
प्रारंभिक से माध्यमिक शिक्षा तक बदलाव
शासन सचिव की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, इंदिरा चौधरी को संयुक्त निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) के पद से हटाकर अब निदेशालय में माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, इस पद पर कार्यरत जगबीर सिंह को माध्यमिक शिक्षा में ट्रेनिंग का कार्य सौंपा गया है। बीकानेर डाइट की वाइस प्रिंसिपल वीणा सोलंकी को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में उप निदेशक (माध्यमिक) नियुक्त किया गया है।
जिलों में नई टीम, नेतृत्व में बदलाव
बूंदी, बांसवाड़ा, पाली, झुंझुनूं, सीकर, दौसा, चूरू, अजमेर, कोटा, बाड़मेर, प्रतापगढ़ और उदयपुर सहित कई जिलों में जिला शिक्षा अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इनमें मुख्यालय स्तर पर नेतृत्व में भी बदलाव किया गया है। खास बात यह है कि सीडीईओ के स्तर पर सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिले हैं।
अब टीचर्स की बारी
सूत्रों की मानें तो विभाग अब शिक्षकों के ट्रांसफर की तैयारी में है। गर्मी की छुट्टियों के दौरान स्कूल प्रिंसिपल, लेक्चरर और ग्रेड सेकेंड के टीचर्स की ट्रांसफर लिस्ट जारी की जा सकती है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक शेड्यूल नहीं आया है, लेकिन विभाग के गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।