NEXT 24 मई, 2025। राजपुरा, पूनरासर गांव में शनिवार को 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) का शुभारंभ किया गया। इस जीएसएस के शुरू होने से राजपुरा, पूनरासर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को अब सुचारू और निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। लंबे समय से इस क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या बनी हुई थी, जिससे अब राहत मिलने की उम्मीद है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में तीव्र गति से विकास कार्य हो रहे हैं। ग्रामीण अंचल को बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

विधायक ने कहा कि नए जीएसएस से क्षेत्र की कृषि, शिक्षा और घरेलू गतिविधियों को मजबूती मिलेगी। साथ ही, क्षेत्र में बिजली ट्रिपिंग और वोल्टेज की समस्या में भी सुधार आएगा।

कार्यक्रम में भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, महामंत्री जगदीश पारीक, पार्षद जगदीश गुर्जर, महेश राजोतिया, मूलचंद इंदौरिया, हेमनाथ जाखड़, ओंकारनाथ मनीनाथ, हरिभक्त हुडा, हरिदास, मुरलीनाथ, सरपंच प्रतिनिधि माननाथ, रणवीर सिंह, मोहन गुलरिया, लिछूराम गोदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

अधीक्षण अभियंता भीखाराम मेघवाल सहित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी रहे मौजूद। कार्यक्रम का संचालन जगदीश पारीक ने किया।