NEXT 13 मई, 2025। जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत नापासर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बोलेरो गाड़ी में परिवहन किया जा रहा 141 किलो 50 ग्राम डोडा पोस्त छिलका जब्त किया है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि टीम के साथ नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की बिना नंबर बोलेरो गाड़ी को रुकवाया गया। जांच के दौरान गाड़ी की पिछली सीटों पर रखे 7 सफेद प्लास्टिक कट्टों में डोडा पोस्त छिलका मिला।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवलाल पुत्र गोपलदास (24) निवासी जैसलसर थाना नोखा और रामवतार पुत्र मनोज कुमार (25) निवासी केऊ पुरानी थाना श्रीडूंगरगढ़ के रूप में हुई है।
विशेष भूमिका में सिपाही सुरेन्द्र कुमार
पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के साथ हेडकांस्टेबल किशन सिंह, कांस्टेबल सीताराम, वेद प्रकाश, गोगराज, सुरेन्द्र कुमार व हरिसिंह शामिल रहे। कार्रवाई में कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार की विशेष भूमिका रही।
प्रकरण की जांच गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार को सौंपी गई है। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।