रिटेल मैनेजमेंट, बैंकिंग-फाइनेंस और कंप्यूटर कोर्स में निपुण होंगे विद्यार्थी
NEXT 29 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में शनिवार को 15 दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव श्याम महर्षि, उप सचिव रामचंद्र राठी और प्राचार्य डॉ. विनोद सुथार ने किया।

इस मौके पर श्याम महर्षि ने कहा कि तकनीकी युग में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ कौशल बढ़ाने की भी जरूरत है। कोर्स से विद्यार्थियों को प्राइवेट और सहकारी क्षेत्रों में रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे। राठी ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाएंगे।

प्राचार्य डॉ. सुथार ने बताया कि यह स्किल डेवलपमेंट कोर्स इनफोसिस फाउंडेशन और लोकभारती एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को बैंकिंग-फाइनेंस-इंश्योरेंस सर्विस, रिटेल मैनेजमेंट और कंप्यूटर मैनेजमेंट के गुर सिखाए जाएंगे।
प्रशिक्षण से जुड़े ट्रेनर राज सर ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में स्किल आधारित कोर्स युवाओं के लिए बेहद जरूरी हैं। कार्यक्रम में सुनील आचार्य, डॉ. राजेश सेवग, महावीर धामा, नारायण सारस्वत समेत कॉलेज स्टाफ व छात्र मौजूद रहे।