NEXT 31 मई, 2025। केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के निर्देशानुसार बीकानेर शहर में “ऑपरेशन शील्ड” के तहत आज शाम 15 मिनट का ब्लैक आउट किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं और आमजन से सहयोग की अपील की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्लैक आउट की शुरुआत सायरन बजने के साथ होगी। पहला सायरन चेतावनी (अलर्ट) के रूप में बजेगा, जिसके साथ ही शहरवासियों को अपने घरों, प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों की सभी लाइटें बंद कर देनी होंगी। इसके पश्चात सभी को नजदीकी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की सलाह दी गई है। दूसरा सायरन ‘ऑल क्लियर’ के संकेत के रूप में बजाया जाएगा।
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि ब्लैक आउट के दौरान कोई भी प्रकाश यंत्र चालू नहीं रहना चाहिए। वाहन चालकों से विशेष रूप से अनुरोध किया गया है कि सायरन बजते ही वे अपने वाहन सड़क किनारे रोक दें, हेडलाइट बंद करें और किसी भी स्थिति में वाहन न चलाएं।
हालांकि, इस दौरान आपातकालीन सेवाएं जैसे अस्पताल, ऐंबुलेंस और रेल सेवाओं को ब्लैक आउट से मुक्त रखा जाएगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में जनसेवा प्रभावित न हो।
शहरी क्षेत्र में जिला प्रशासन, नगर निगम और बीकानेर विकास प्राधिकरण की ओर से लगभग 20 स्थानों पर सायरन सिस्टम लगाए गए हैं, जिनसे एक साथ सायरन बजाए जाएंगे।
जिला प्रशासन ने समस्त बीकानेर वासियों से अपील की है कि वे इस अभ्यास के दौरान पूर्ण सहयोग करें और किसी भी अफवाह से बचें।