NEXT 26 मई, 2025। क्षेत्र के गांव जैसलसर स्थित शिव शक्ति गौशाला सेवा समिति की ओर से सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर सोमवार को गौमाताओं के लिए विशेष तरबूज भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन के तहत करीब 15 क्विंटल तरबूज गौवंश को खिलाए गए।

कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और श्रमदान कर गौसेवा का पुण्य अर्जित किया। इस सेवा कार्य में लक्ष्मण गिरी, भैराराम चाहर, मुन्नीनाथ जोगी, मांगीलाल सुथार, देवाराम नाई, गोपालराम गोदारा, राजूराम नाई, चुनीलाल नायक, मनीष गिरी, सोनू सिंह, कुशलाराम, विक्रम सिंह, विजय सिंह, मनदीप सिंह, श्याम, दिनेश, सुरेंद्र और विकास सहित कई सेवाभावी लोग शामिल हुए।

गौशाला समिति के सदस्यों ने बताया कि भीषण गर्मी में तरबूज जैसे फल गौमाताओं के लिए पौष्टिक और शीतल प्रभाव वाले होते हैं। भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन नियमित रूप से करने का संकल्प लिया गया।
