NEXT 17 मई, 2025। जयपुर शहर में अब 15 साल पुराने डीजल से चलने वाले व्यावसायिक वाहन सड़क पर नहीं दौड़ सकेंगे। जयपुर RTO प्रथम कार्यालय ने ऐसे सभी वाहनों की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
RTO अधिकारियों के अनुसार, पहले चरण में करीब 20 हजार पुराने डीजल वाहनों की पहचान की गई है, जिनकी RC को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ये वाहन प्रदूषण मानकों पर खरे नहीं उतरते और पर्यावरण के लिए नुकसानदायक हैं।
RTO ने वाहन मालिकों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत जिन वाहनों की आयु 15 वर्ष से अधिक हो चुकी है और जो डीजल इंजन पर आधारित हैं, उन्हें अब जयपुर शहर में चलने की अनुमति नहीं मिलेगी।
NGT और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद सख्ती
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। आदेशों के मुताबिक, 15 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों को सड़कों से हटाना अनिवार्य है ताकि वायु प्रदूषण को कम किया जा सके।
वाहन मालिकों को सलाह
RTO अधिकारियों ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपने पुराने डीजल वाहनों को स्क्रैप करवा लें या फिर वैकल्पिक ईंधन वाले नए वाहन अपनाएं, ताकि उन्हें आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।