NEXT 5 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बासनीवाल भवन में शनिवार सुबह 9 बजे से शुरू हुए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन वीएचपी के जिला अध्यक्ष जगदीश स्वामी, संरक्षक भंवरलाल दूगड़, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी, जिला संयोजक वासुदेव सारस्वत, डॉ. एनपी मारू, डॉ. गौरव सिंगल, डॉ. अमित सेठिया एवं टीएसएस प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने दीप प्रज्वलन कर किया।

प्रखंड मंत्री ने बताया कि शिविर में रोगियों की निःशुल्क जांच के साथ-साथ आवश्यक दवाइयों का भी वितरण किया गया। यह शिविर दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें कुल 188 रोगियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।

शिविर के समापन पर चिकित्सकों का सोल व मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। नगर मंत्री मनीष नौलखा ने सभी सेवादारों का आभार प्रकट करते हुए शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

शिविर में प्रमुख रूप से मनोज डागा, भीखाराम सुथार, तिलोक प्रजापत, भूषण करवा, रविकांत सैनी, फतेसिंह जांगीड़, पूर्णमल स्वामी, अशोक नाई, संतोष बोहरा, मुकेश प्रजापत, रामसिंह जागीरदार, महेंद्र राजपूत, श्याम तिवाड़ी, श्याम सारस्वत, रवि जोशी, पवन व्यास, मोहित व्यास, पवन नाई, नंदू नाई, सौरभ दूगड़, मीनू मोरवानी, लक्ष्मी सुथार सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी के सभी सदस्यों ने सेवा कार्य में भाग लिया।

