NEXT 28 जून, 2025। बीदासर रोड पर शुक्रवार शाम पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध देशी शराब से सहित पीकअप गाड़ी को जब्त किया है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से कुल 192 पव्वे प्लास्टिक पैक देशी सादा मदिरा बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, ASI ग्यारसीलाल अपनी टीम के साथ श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में गश्त पर थे। इस दौरान घूमचक्कर बस स्टैंड पर उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि बीदासर रोड पर एक पीकअप गाड़ी में अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर टीम मौके पर रवाना हुई और बीदासर रोड पर संदिग्ध गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी को घुमाकर भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में चालक ने अपना नाम बीरबलराम पुत्र मेघाराज जाति जाट (उम्र 37 वर्ष), निवासी बाना बताया। तलाशी के दौरान उसकी गाड़ी से चार खाकी कार्टनों में भरे 192 प्लास्टिक पव्वे देशी सादा मदिरा मिले, जिन पर “राजस्थान गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड” अंकित था। आरोपी शराब के परिवहन के लिए किसी भी प्रकार का वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने मौके पर ही फर्द जब्ती की कार्यवाही करते हुए शराब को जब्त किया। एक पव्वा सेम्पल के रूप में सुरक्षित कर शेष को शील्ड कर थाना लाया गया। साथ ही शराब की पीकअप गाड़ी (RJ 07 GC 1850) को भी जब्त किया गया।
आरोपी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54, 54A के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण का अनुसंधान ASI रामावतार को सौंपा गया है।