श्रीडूंगरगढ़। NEXT 11दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ में बीकानेर की बेटियां निर्मला गोदारा और अंजना राठौड़ का भव्य स्वागत हुआ, जिन्होंने मात्र 86 दिनों में भारत के 28 राज्यों की 30,000 किलोमीटर लंबी बाइक यात्रा पूरी की। यह यात्रा महिला सशक्तिकरण और समानता का संदेश देने के उद्देश्य से 17 सितंबर 2024 को बीकानेर से शुरू हुई थी।
बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर यूथ कांग्रेस कार्यालय में हरिराम बाना और उनकी टीम ने दोनों का स्वागत किया। इस अवसर पर निर्मला और अंजना ने बताया कि यात्रा के दौरान उन्होंने मणिपुर को छोड़कर सभी राज्यों का दौरा किया और महिलाओं के अधिकार और सम्मान का संदेश प्रसारित किया।
कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य हरिराम बाना के साथ कांग्रेस के अन्य सदस्यों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दोनों महिलाओं को साफा पहनाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस प्रेरणादायक यात्रा ने न केवल महिला सशक्तिकरण के महत्व को उजागर किया बल्कि पूरे देश में एक प्रेरणा के रूप में एक नई मिसाल पेश की। इस दौरान विमल भाटी, जगदीश गोदारा, राजेश डेलू, राहुल वाल्मिकी, शुभम शर्मा, राकेश बाना, गोल्डन तंवर, मुकेश मदेरणा सहित अनेक युवा मौजूद रहें।