प्रमोशन के बाद खाली पदों पर होगी नई भर्ती, सुप्रीम कोर्ट में SLP भी लेगी सरकार वापस
NEXT 2 जून, 2025। शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार जल्द ही ग्रेड-3 शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने जा रही है, जिससे करीब 20 हजार शिक्षक सीनियर टीचर बनेंगे। इसके बाद खाली हुए पदों पर नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
शिक्षा सचिव ने किया साफ, सरकार ने ले लिया है निर्णय
शिक्षा सचिव ने बताया कि सरकार के स्तर पर पदोन्नति को लेकर निर्णय ले लिया गया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस में SLP (Special Leave Petition) वापस ली जाएगी, जिससे प्रमोशन प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए।
🔹 क्या है पूरा मामला?
- लंबे समय से ग्रेड-3 शिक्षकों की पदोन्नति अटकी हुई थी।
- प्रमोशन से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट में केस लंबित था।
- अब सरकार ने SLP वापस लेने का निर्णय लिया है।
🔹 प्रभाव क्या होगा?
- 20,000 शिक्षक बनेंगे सीनियर टीचर।
- खाली हुए ग्रेड-3 पदों पर जल्द निकलेगी नई भर्ती।
- स्कूलों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक होगी दूर।
शिक्षकों में खुशी की लहर
सरकार के इस फैसले से प्रदेशभर के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लंबे समय से प्रमोशन की राह देख रहे हजारों शिक्षकों को अब राहत मिलने वाली है।
आगे क्या?
अब शिक्षा विभाग पदोन्नति के लिए श्रेणीवार और वरीयता के आधार पर प्रक्रिया शुरू करेगा, जिसके बाद रिक्त पदों की नई भर्ती प्रक्रिया RPSC या REET के माध्यम से की जा सकती है।