#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

2021 एसआई भर्ती घोटाला: बीकानेर आईजी ने चार और एसआई को किया बर्खास्त

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 1 मार्च, 2025। एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में गड़बड़ी के मामले में दोषी पाए गए सब-इंस्पेक्टरों को सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई तेज हो गई है। बीकानेर रेंज आईजी ओम प्रकाश पासवान ने देर रात चार और एसआई को बर्खास्त कर दिया। इससे पहले दो एसआई को बर्खास्त किया जा चुका है।
बर्खास्त किए गए एसआई:
मनीष बेनीवाल पुत्र श्रवण कुमार
जयराज सिंह पुत्र आसू सिंह
अंकिता गोदारा पुत्री श्याम सुंदर
मनीषा सिहाग पुत्री अर्जुनराम सिहाग
ये सभी श्रीगंगानगर में पदस्थापित थे और 2021 बैच के एसआई थे। प्रारंभिक जांच में इन्हें दोषी पाया गया, जिसके बाद सेवा नियमों के तहत सीसीए 19(2) के तहत बर्खास्त कर दिया गया।
पहले भी हो चुकी है बर्खास्तगी
इससे पहले श्रवण कुमार गोदारा (श्रीगंगानगर) और मंजू बिश्नोई (बीकानेर) को भी सेवा से बर्खास्त किया गया था। दोनों जयपुर जेल में बंद हैं।
अब तक कुल छह एसआई को बर्खास्त किया जा चुका है। मामले की जांच एसओजी द्वारा की गई थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई हुई है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 सरपंच को हटाने पर हाईकोर्ट की रोक, अब यथास्थिति में होंगे काम🟢 श्रीडूंगरगढ़: हाईवे किनारे की लोहे की फेसिंग टूटी, गौवंश की आवाजाही से बढ़ा हादसों का खतरा, विधायक ने जताई नाराजगी🟢 जिले में शिक्षा विभाग लगाएगा 33 लाख पौधे, हर छात्र और शिक्षक को सौंपा गया जिम्मा🟢 शिक्षकों की सुरक्षा के लिए ‘School Safety Act’ की मांग, राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन🟢 शुक्रवार को होगी जिला स्तरीय जनसुनवाई🟢 280 मरीजों की जांच, दवाइयां बांटी गईं; बीकानेर से आए डॉक्टरों ने दिया नि:शुल्क परामर्श