पुगलिया बोले- शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का सपना पूरा हुआ, अब नई पीढ़ी को मिलेगा लाभ
NEXT 3 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। सेंट्रल कोलकाता की चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्था सेंट्रल कोलकाता चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एसोसिएशन (CKCA) का ‘धरम चंद पुगलिया नॉलेज सेंटर’ उद्घाटन के साथ शुरू हो गया। इस नॉलेज सेंटर का उद्घाटन राजस्थान गौरव भीखमचंद पुगलिया और उनकी धर्मपत्नी सुशीला देवी पुगलिया ने किया।

यह सेंटर पोद्दार कोर्ट, गेट नंबर-3, छठी मंज़िल, सेंट्रल कोलकाता में स्थित है। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए। भीखमचंद पुगलिया ने कहा कि “इस सेंटर के माध्यम से मुझे शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का मौका मिला है। यह मेरे जीवन का सपना था, जो आज साकार हो गया।”
अध्यक्ष ने कहा- 23 साल से था इंतज़ार
कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सीए राजेश कांकरिया ने कहा, “हम सभी सदस्यों का 23 साल पुराना सपना आज पूरा हुआ है।“
इस अवसर पर उन्होंने संस्था की यात्रा भी साझा की। बताया कि 2002 में सिर्फ 7 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के साथ शुरुआत हुई थी और आज सदस्य संख्या 800 के पार पहुंच चुकी है।
कार्यक्रम में दिखा उत्साह
कार्यक्रम का संचालन सीए हरिराम अग्रवाल ने किया।
सीए भंवरलाल राठी, दिलीप करनाणी, सुरेश झुनझुनवाला, कमल किशोर सारडा, संजय जैन और मनीष बरेलिया ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
अंत में सीए सुरेश झुनझुनवाला ने सभी का आभार जताया।
सभी अतिथियों का हुआ सम्मान
समारोह में 100 से ज्यादा सदस्य मौजूद रहे। सभी को भीखमचंद पुगलिया और श्रीडूंगरगढ़ सभाध्यक्ष सुशीला पुगलिया ने उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया।