NEXT 12 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गुरुवार को जामा मस्जिद प्रांगण में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट और इमाम हुसैन फिक्र-ए-मिल्लत सोसायटी की ओर से तीसरा रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 266 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

पीबीएम अस्पताल की टीम ने 178 यूनिट और जनसेवा ब्लड बैंक की टीम ने 88 यूनिट रक्त एकत्र किया। सुबह इमाम फजले हक ने शिविर का उद्घाटन किया और युवाओं से मानव सेवा के लिए रक्तदान करने की अपील की।
नेताओं ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, कांग्रेस के पीसीसी सदस्य हरिराम बाना, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं और विमल भाटी पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने भी रक्तदान किया। आरएलपी नेता डॉ. विवेक माचरा ने मुस्लिम समुदाय की इस पहल की सराहना की।
महिलाओं ने भी निभाई जिम्मेदारी
शिविर में महिला शक्ति ने भी रक्तदान कर अपनी भागीदारी दर्ज कराई। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत साफा और फूलमालाओं से किया गया।

