NEXT 18 फरवरी, 2025। नोखा क्षेत्र के केडली गांव स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल देवानाडा में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ। स्कूल परिसर में बने वाटर टैंक के पास खेलते समय टैंक की जर्जर छत गिरने से तीन छात्राओं की मौत हो गई। घटना सुबह करीब 11बजे की है। तीनों छात्राएं कक्षा 2 में पढ़ती थी।

हादसे में प्रज्ञा (8) पुत्री रेखाराम जाट, भारती पुत्री ओमाराम जाट और रवीना पुत्री बागाराम की जान चली गई। हादसे के बाद छात्राओं को तत्काल नोखा के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ और थानाधिकारी अमित स्वामी मौके पर पहुंचे। शिक्षा विभाग को भी घटना की जानकारी दी गई है। इस हादसे ने स्कूल परिसर में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
