NEXT 5 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। हिंदू क्रांति सेना (राजस्थान) के तहसील अध्यक्ष श्यामगिरी गोस्वामी ने नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा को ज्ञापन सौंपकर शहर की प्रमुख समस्याओं के स्थायी समाधान की मांग की है। इस दौरान गौरीशंकर, आनंद जोशी, अरुण नाई, श्याम गिरी, नारायण जोशी, सोनू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सड़कों पर घूमते बेसहारा गोवंश बन रहे हादसों की वजह
शहर की गलियों, बाजार और सब्जी मंडियों के आसपास हजारों की संख्या में गौवंश और नंदी खुले में घूम रहे हैं। इनके आपसी संघर्ष से आमजन को चोटें भी आई हैं। संगठन ने मांग की है कि 48 अनुदानित गौशालाओं में इन बेसहारा गौवंश को भेजने की स्थायी व्यवस्था की जाए।
घूमचक्कर से मुख्य बाजार तक की लिंक रोड बुरी तरह क्षतिग्रस्त
लाखों लोगों के आवागमन वाली यह सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है, डिवाइडर के बीचों-बीच गहरे गड्ढे हैं। दुकानदारों ने रोड तक अतिक्रमण कर रखा है, जिससे आए दिन जाम लगता है। गोस्वामी ने मांग की है कि सड़क की मरम्मत, डिवाइडर निर्माण और अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्रवाई की जाए।
बाजार और पुराने बस स्टैंड के आसपास अस्थाई अतिक्रमण बढ़ा
रेहड़ी-ठेले वालों और दुकानदारों द्वारा मुख्य बाजार में जगह-जगह कब्जे कर लिए गए हैं। इससे न केवल पैदल चलने वालों को बल्कि वाहनों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संगठन ने नगरपालिका से इन अतिक्रमणों को हटवाकर बाजार में यातायात पुलिस की स्थायी तैनाती की मांग की है।