13 और 14 अगस्त को मिलेगा अस्थाई ठहराव, प्रयागराज और दिल्ली की गाड़ियां शामिल
NEXT 15 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री बालाजी दादोजी महाराज हनुमान मेले के दौरान परसनेऊ स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। 13 और 14 अगस्त 2025 को कुल 4 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को परसनेऊ स्टेशन पर अस्थाई रूप से रोका जाएगा। इनमें बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला और प्रयागराज-लालगढ़ रूट की प्रमुख रेलगाड़ियां शामिल हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मेले में हर साल हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में परसनेऊ स्टेशन पर ट्रेनों का रुकना यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगा।
ये गाड़ियां रुकेंगी परसनेऊ स्टेशन पर:
🔹 22471 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस –
13 व 14 अगस्त को बीकानेर से रवाना, परसनेऊ आगमन 10:52, प्रस्थान 10:54 बजे।
🔹 22472 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस –
परसनेऊ आगमन 14:09, प्रस्थान 14:11 बजे।
🔹 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस –
रात 11:47 बजे पहुंचेगी, 11:49 पर रवाना होगी।
🔹 12457 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस –
सुबह 5:18 बजे आगमन, 5:20 बजे प्रस्थान।
🔹 12403 प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस –
12 अगस्त को प्रयागराज से रवाना होकर 13 अगस्त को शाम 5:38 बजे परसनेऊ पहुंचेगी।
🔹 12404 लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस –
13 अगस्त को सुबह 9:36 बजे आगमन, 9:38 बजे प्रस्थान।
🔹 20403 प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस –
13 अगस्त को रात 7:55 बजे परसनेऊ पर ठहरेगी।
🔹 20404 लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस –
14 अगस्त को सुबह 6:50 बजे आगमन, 6:52 बजे प्रस्थान।
रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा से पहले अपने गंतव्य और समय की जानकारी सुनिश्चित कर लें।