NEXT 25 जनवरी, 2025। फरवरी में आयोजित होने वाले निःशुल्क कृत्रिम अंग एव कैलिपर्स प्रत्यारोपण शिविर में पंजीयन करवाने के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन तेरापन्थ धोलिया नोहरा में रखा गया। प्रथम दिन कुल 44 लाभार्थियों का पंजीयन हुआ। शिविर की अध्यक्षता तोलाराम पुगलिया ने की और मुख्य अतिथि बंगलौर के उद्यमी इंद्रचंद कुंडलिया और विशिष्ट अतिथि मानक चंद पुगलिया थे।

महावीर सेवा सदन कोलकाता तथा धर्मचंद भीखमचंद पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता- श्रीडूंगरगढ़ के सयुंक्त तत्त्वावधान लगने वाले इस शिविर के लिए वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विजयराज सेठिया, शिक्षाविद विजयराज सेवग ने विचार व्यक्त किये। सहयोगी संस्था महापुरुष समारोह समिति के कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार पुगलिया, ललित कुमार बाहेती, सत्यदीप भोजक, सुरेश कुमार भादानी, अशोक पारीक, रामावतार सारस्वत ने व्यवस्थाएं संभाली।

इस दौरान सुरेन्द्र भादानी, सत्यव्रत पुगलिया, जैन सभा के मंत्री प्रदीप पुगलिया, महेन्द्र मालू, मनमोहन राठी सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे। लाभार्थियों की जांच और परीक्षण चिकित्सक विशेषज्ञ मुकेश पांडे द्वारा की गई। समारोह का संयोजन महापुरुष समारोह समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने किया।
शिविर में पंजीयन का कार्य 26 जनवरी को भी सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक किया जायेगा।