#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

मुख्यमंत्री को धमकी देने के मामले में 5 गिरफ्तार, एक जेलकर्मी भी हिरासत में

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 29 मार्च, 2025। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने केंद्रीय कारागृह के एक जेलकर्मी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

जेल से दी गई थी धमकी

शुक्रवार सुबह करीब 8:15 बजे जेल से कंट्रोल रूम में फोन कर मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फोन की लोकेशन ट्रेस की और जेल पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान वार्ड नंबर 10 की बैरक संख्या-39 में विचाराधीन बंदी आदिल के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी और पुलिस जांच

एसपी कावेंद्र सागर ने स्वयं जेल पहुंचकर निरीक्षण किया और आरोपियों की पहचान की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने जेल में बंद आदिल और मकसूद को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। वहीं, अशरफ शाह और रफीम को जामसर से पकड़ा गया। इसके अलावा, इस साजिश में संलिप्त जेलकर्मी जगदीश प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी आदिल के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास, मारपीट और एनडीपीएस एक्ट के तहत 6 मामले दर्ज हैं। वहीं, मकसूद शाह के खिलाफ भी एनडीपीएस और आम्र्स एक्ट के तहत 5 मामले लंबित हैं।

पुलिस टीम की कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी, सहायक पुलिस अधीक्षक एवं वृत्ताधिकारी विशाल जांगिड़, वृत्ताधिकारी लूणकरणसर नरेंद्र पूनियां के निर्देशन में बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। साइबर इंचार्ज दीपक यादव, बंशीलाल, रामनिवास, भगवानाराम और पवन कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है कि जेल के भीतर मोबाइल फोन कैसे पहुंचा और इस साजिश में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group