NEXT 14 फरवरी, 2025। सोना हड़पने के आरोप में कस्बे के ही एक परिवार पर अब तक 4 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं और इसी कड़ी में कस्बे के ही एक और स्वर्णकार ने इन्हीं बाप बेटों पर सोना हड़पने का 5वां मुकदमा दायर किया है। कस्बे के ही मुकेश पुत्र लक्ष्मीनारायण सुनार ने पुलिस को बताया कि उसने कालुबास में घर में ही दुकान बना रखी है। जिसमें वह सोने चांदी की घड़ाई का काम करता है। प्रार्थी ने बताया कि 15 सितम्बर, 2024 को पवन पुत्र टीकूराम शर्मा ने सोने के जेवर बनाने के लिए 50 ग्राम सोना दिया था। और 17 सितम्बर, 2024 को बजरंग पुत्र हरजीराम जाट, बाना ने 45 ग्राम सोना जेवर बनाने के लिए दिया था। उसके बाद 20 सितम्बर को आरोपी मदनलाल पुत्र किशनलाल सुनार व उसके पुत्र बाबुलाल और श्रवण कुमार मेरी दुकान आये और कम घड़ाई में जेवरात बनाकर देने की बात कही।
प्रार्थी ने बताया कि उसके पास काम ज्यादा था तो उसने आरोपियों को जेवरात बनाने के लिए 95 ग्राम शुद्ध सोना दे दिया। आरोपियों ने 5 दिनों में जेवर बनाकर देने की बात कही। जब 5 दिनों बाद प्रार्थी ने तकादा किया तो टालमटोल करने लगे। प्रार्थी द्वारा कई बार तकादा किया गया परन्तु आरोपी टालमटोल करते रहे। प्रार्थी ने जब कड़ा तकादा किया तो आरोपी सोना देने से मुकर गए और धमकियां देने लगे।
आखिरकार थक हारकर प्रार्थी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच हेड कॉन्स्टेबल बलबीर सिंह को सौंप दी है।
बाप बेटों पर सोना हड़पने के आरोप में 5वां मुकदमा, आरोपी 5 दिन में जेवर देने का कहकर ले गए 95 ग्राम सोना, 5 महीने बाद तक नहीं दिया, अब मुकरे, मुकदमा दर्ज

Published on:
