NEXT 13 जनवरी, 2025। महापुरुष समारोह समिति द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा प्रतिभाओं का युवा रत्न सम्मान समारोह रमन आईटीआई कॉलेज, श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किया गया। संस्थाध्यक्ष गोपाल राठी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि एसडीएम उमा मित्तल, विशिष्ट अतिथि बीसीएमओ डॉ. राजीव सोनी एवं मुख्यवक्ता कपिला स्वामी मंचासीन रहे। अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र एवं समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही 6 युवा प्रतिभाओं को संस्था द्वारा वर्ष-2025 का प्रतिष्ठित “युवा रत्न” सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसडीएम उमा मित्तल ने समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि “युवा राष्ट्र एवं समाज के विकास की मुख्य धुरी है। युवा राष्ट्रीय विकास को मजबूत करते है। युवा अपनी शक्ति को पहचान कर शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें।
विशिष्ट अतिथि डॉ. राजीव सोनी ने युवा शक्ति से समाज के लिए रचनात्मक कार्य करने का आह्वान किया। संस्थाअध्यक्ष श्रीगोपाल राठी और मुख्यवक्ता कपिला स्वामी ने विवेकानंद के विचारों को अपनाने का आह्वान किया। समिति के मंत्री सुशील सेरडिया ने समिति गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का मंच संचालन साहित्यकार सत्यदीप भोजक ने किया। कार्यक्रम में निर्मल कुमार पुगलिया, विजयराज सेवग, विमल भाटी, कन्हैयालाल शर्मा, विजय महर्षि, कुम्भाराम घिंटाला, चन्द्रकला घिंटाला, ललित बाहेती, सुरेश भादानी सहित युवा शक्ति उपस्थित रहे ।
ये प्रतिभाएं युवा रत्न सम्मान से हुई सम्मानित
न्यायिक क्षेत्र- आरजेएस महिमा दुगड़
चिकित्सा क्षेत्र- पवन नाई, स्वास्थ्य मार्गदर्शक
खेलक्षेत्र- गोल्डमेडलिस्ट आदित्य तावनियां
समाजसेवा क्षेत्र– रोशन अली तेली, एपीजे वेलफेयर सोसायटी
कला क्षेत्र– सुमित श्यामसुखा, आर्टिस्ट
योग क्षेत्र- जयकिशन दतवानी