NEXT 27 अप्रैल, 2025। 65 वर्षीया महिला परमेश्वरी देवी आज शाम अपने परिजनों को मिल गई। परिजनों ने राहत की सांस ली और NEXT का आभार जताया।

65 वर्षीया महिला के बैंक जाने का कहकर वापिस लौटकर नहीं आने पर उसकी पुत्री ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। परमेश्वरी देवी कल शनिवार को दोपहर 2बजे बैंक जाने का कहकर घर से निकली थी। परन्तु वह वापिस लौटकर घर नहीं आई। महिला श्रीडूंगरगढ़ से जालबसर चली गई थी और वहाँ से वापिस श्रीडूंगरगढ़ आई। यहां NEXT की खबर में पढ़ने के बाद पाठकों ने महिला को देखा और ढूंढ रहे परिजनों को बताया। परिजनों महिला से मिलकर राहत की सांस ली।