NEXT 3 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। आदर्श स्कूल (ASVM) गुसाईंसर बड़ा के तत्वावधान में 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 4 सितम्बर से 7 सितम्बर तक वीर तेजा खेल मैदान में होगा। शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित इस प्रतियोगिता में छात्र एवं छात्रा वर्ग (17 वर्ष आयु वर्ग) की खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन 4 सितम्बर, प्रातः 9:15 बजे किया जाएगा।
प्रधानाचार्य दिनेश गोदारा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) बीकानेर किशनदान चारण होंगे, जबकि अध्यक्षता सरपंच सत्यनारायण सारस्वत करेंगे। आयोजन के संरक्षक कोडाराम भादू, प्रदेशाध्यक्ष, निजी शिक्षण संस्थान संघ, राजस्थान रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेन्द्र स्वामी, थाना अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ एवं सरोज पूनियां वीर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, श्रीडूंगरगढ़ शिरकत करेंगे।
शाला निदेशक मूलचंद गोदारा ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी भी उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति ने समस्त अभिभावकों, खेलप्रेमियों एवं ग्रामवासियों से विनम्र आग्रह किया है कि वे निर्धारित समय पर पधारकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करें।