#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

झंझेऊ में शुरू हुआ श्री क्षत्रिय युवक संघ का 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

By Next Team Writer

Published on:

85 शिविरार्थी ले रहे हैं क्षात्र धर्म का माध्यमिक स्तर का प्रशिक्षण

NEXT 14 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री क्षत्रिय युवक संघ का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को झंझेऊ गांव के रामसा पीर शिक्षण संस्थान में शुरू हुआ। संघ के केंद्रीय कार्यकारी गजेन्द्र सिंह आऊ के संचालन में चल रहे इस शिविर में हरियाणा, जयपुर, चुरू, नागौर और बीकानेर संभाग के 85 युवक भाग ले रहे हैं।

गजेन्द्र सिंह ने कहा कि “क्षात्र धर्म का पालन हमारा परम उद्देश्य है, शिविर में उसका व्यावहारिक अभ्यास कराया जा रहा है।”

शिविर में प्रतिदिन शंखध्वनि से जागरण के साथ दिनचर्या शुरू होती है। इसके बाद योगासन, व्यायाम, ध्यान, मंगलाचरण, प्रार्थना, सहगायन, शारीरिक-बौद्धिक खेल, चर्चा सत्र, विनोद कार्यक्रमसामूहिक हवन जैसे आयोजन होते हैं। रात में तलवार से पहरा देने की परंपरा भी निभाई जा रही है।

शिविर में शिक्षण का दायित्व संभाग प्रमुख रेवंतसिंह जाखासर, गुलाबसिंह आशापुरा, भागीरथसिंह सेरूणा, हनुवंतसिंह आशापुरा, किशनसिंह गौरीसर, मनोहरसिंह टावरीवाला, कैलाशसिंह ढींगसरी, संदीपसिंह पुंदलसर, भागीरथसिंह, विजयसिंह, नरेंद्रसिंह, शिवसिंह झंझेऊ और रेवंतसिंह रणजीतपुरा निभा रहे हैं।

शिक्षण संस्थान के रघुवीरसिंह लखासर ने बताया कि शिविर व्यवस्था में कल्याणसिंह झंझेऊ, रणवीरसिंह लखासर और गांव के अन्य कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 राजस्थानी भाषा जन-जागरण अभियान शुरू: प्रभात फेरियों में बच्चे आगे आए, ग्रामीण भी जुड़ने लगे; मातृभाषा को मान्यता देने की मांग तेज🟢 राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा आदेश : पंचायत और नगर निकाय चुनाव 15 अप्रैल 2026 तक कराओ, 31 दिसंबर तक परिसीमन पूरा करो🟢 राजस्थान में घर–दुकान की रजिस्ट्री महंगी, कंस्ट्रक्शन कॉस्ट बढ़ी, स्टांप ड्यूटी और DLC दरें वहीं की वहीं