NEXT 19 जनवरी, 2025। क्षेत्र के गांव कोटासर में श्री करणी गौशाला में आज गौवंश के लिए 7 मण लापसी का भोग लगाया गया। इस अवसर पर कई दानदाताओं ने गौसेवा में अपना योगदान दिया।

बीकानेर के रामगोपाल (रामजी) गहलोत ने 5 मण लापसी भंडारा आयोजित किया। दुलचासर के श्रीराम मारू ने अपने पोते के जन्म की खुशी में 2 मण लापसी भंडारा कराया। इस शुभ अवसर पर दानदाता अपने पूरे परिवार सहित गौशाला पहुंचे।

सांवतसर के भंवरलाल धारणिया सुपुत्र भागीरथ राम ने भी गौसेवा के लिए 5000 रुपये की राशि समर्पित की।
गौशाला कमेटी ने दानदाताओं को दुपट्टा और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया और उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया। हरि ओम सेन की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम में गौसेवा का महत्त्व प्रतिपादित किया गया।