चारभुजा एग्रो इंडस्ट्रीज व नेशनल क्रॉप साइंस पर देर रात तक कार्रवाई जारी
NEXT 7 जून, 2025। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे कृषि आदान गुणवत्ता नियंत्रण अभियान के तहत शनिवार को बीकानेर में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई।

अतिरिक्त निदेशक कृषि त्रिलोक कुमार जोशी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान खारा स्थित नेशनल क्रॉप साइंस, करनी इंडस्ट्रियल एरिया की किशनलाल श्यामसुंदर, अनाज मंडी स्थित जयदयाल एग्रो, श्रीराम एग्रो एजेंसी, लक्ष्मी एग्री एजेंसी, बीछवाल की श्री चारभुजा एग्रो इंडस्ट्रीज, हुसनसर और केशरीचंद उदयचंद प्रतिष्ठानों की गहन जांच की गई।
🔹 निरीक्षण में 70 क्विंटल नकली बीज जब्त किए गए।
🔹 बीज के 18 और उर्वरक के 4 नमूने जांच के लिए लिए गए।
🔹 79 क्विंटल बीज और 18 क्विंटल बायोस्टिमूलेंट की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई।
निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर चारभुजा एग्रो इंडस्ट्रीज व नेशनल क्रॉप साइंस पर देर रात तक कार्रवाई जारी रही।
इस विशेष कार्रवाई में संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चंद, मदनलाल, उपनिदेशक जयदीप दोगने, प्रेमाराम, सहायक निदेशक मीनाक्षी शर्मा, सुभाष चंद्र, रामकिशोर मेहरा, रघुवर दयाल, सुरेंद्र मेरी, मुकेश गहलोत, राजूराम, कृषि अधिकारी गिरिराज, कविता गुप्ता, मीनाक्षी पंवार, ममता, सोमेश तंवर, मामराज, रमना व मेघराज आदि अधिकारी शामिल रहे।