#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

राजस्थान में 850 ग्राम विकास अधिकारियों की होगी भर्ती, जुलाई में परीक्षा, CET पास उम्मीदवार ही कर सकेंगे आवेदन

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 10 मई, 2025। राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) जल्द ही ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 850 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि यह भर्ती पंचायती राज विभाग के अधीन की जाएगी और मई माह के अंतिम सप्ताह में इसका विज्ञापन जारी किया जाएगा। वहीं, जून के प्रथम सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

आलोक राज ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा भेजी गई रिक्वेस्ट में कुछ तकनीकी खामियां थीं, जिस कारण से विज्ञप्ति में देरी हुई। अब विभाग द्वारा स्पष्टीकरण देने के बाद प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है। भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 जुलाई 2025 को किया जाएगा।

केवल CET पास उम्मीदवार ही होंगे पात्र
गौरतलब है कि राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने ग्रेजुएट लेवल की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) पास कर रखी है। बिना CET पास किए अभ्यर्थी आवेदन के पात्र नहीं होंगे।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन रखी गई है। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना जरूरी है। इसके लिए RS-CIT प्रमाणपत्र, 12वीं में कंप्यूटर विषय या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा होना चाहिए।
आवेदकों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया होगी दो चरणों में
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा दो चरणों में होगी, पहले प्रारंभिक परीक्षा और फिर मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

🟢 WhatsApp से जुड़िए – NEWS का पावरहाउस! 🗞️ NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! 🚨 यहाँ मिलेगी: 🔴 भरोसेमंद और तेज़ खबरें 🟡 गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल 🟢 किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव 🔵 युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट 🟣 खेल, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल 🌟 #टॉप_न्यूज़ का असली ठिकाना — हर खबर जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟩 नीचे क्लिक करें और अभी जुड़ें!