उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल बोलीं – योग आत्मिक शक्तियों के शुद्धिकरण का माध्यम
NEXT 22 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान आयोजित 9 दिवसीय बाल योग समर कैंप का समापन शनिवार को बाहेती भवन, आडसर बास में उत्साह के साथ हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ. एस.के. बिहाणी, संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी और शिविर संयोजक ललित बाहेती मंचासीन रहे।

समारोह की शुरुआत मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई। उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल ने बाल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि आत्मिक शुद्धिकरण और मानसिक सशक्तिकरण का माध्यम है।” उन्होंने योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की बात कही।

विशिष्ट अतिथि डॉ. एस.के. बिहाणी ने कहा कि बच्चों के लिए ऐसे शिविर जरूरी हैं ताकि वे बचपन से ही स्वास्थ्य के प्रति सजग बनें। योग प्रशिक्षक ओमप्रकाश कालवा ने शिविर की उपलब्धियां साझा करते हुए योग की महत्ता पर प्रकाश डाला।

समिति अध्यक्ष गोपाल राठी ने संस्था की ओर से सभी अतिथियों व प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि समिति बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर रचनात्मक गतिविधियाँ संचालित करती रही है। मंत्री सुशील सेरडिया ने समिति की जनकल्याणकारी गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर योग प्रशिक्षकों ओमप्रकाश कालवा, राकेश कुमार परिहार, दामोदर प्रसाद बोहरा, मनीष कुमार धामा, सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध ‘राजस्थानी छोटा टार्जन’ योगानंद कालवा, बाल योगी योगिता कालवा सहित सभी भागीदार बाल योगियों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।
समारोह में तुलसीराम चोरड़िया, मांगीलाल राठी, निर्मल कुमार पुगलिया, देवकीनंदन छंगाणी, विजय महर्षि, संजय करवा, पटवारी हरिराम सारण, गोपाल तापड़िया, हेमा सिखवाल, गोरजा देवी सोनी, सुभाष नाई, मनोज तापड़िया, राकेश कुमार सोनी, सुरेश भादानी, ओमप्रकाश सारस्वत सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।