NEXT 30 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ थाने के सामने वाली गली से चोरी हुई लोडिंग टैक्सी मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।
कॉन्स्टेबल पुनीत कुमार ने बताया कि चोरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जांच के दौरान सामने आया कि चोरी के दौरान चोरों ने बुलेट बाइक का इस्तेमाल किया था, जिससे उनकी पहचान आसान हो गई।
पुलिस को रविवार को ही चोरों के नामों का सुराग लग गया था और जानकारी पुख्ता होते ही जैतासर निवासी राकेश पुत्र बिशनलाल नायक, सुरेंद्र पुत्र महेंद्र नायक और इनके साथी सुभाष पुत्र मुनीराम नायक (निवासी आडसर) को गिरफ्तार किया गया।
हेड कांस्टेबल बलबीर काजला, जो इस मुकदमे की जांच कर रहे हैं, ने बताया कि चार दिनों में तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं, जबकि चौथे आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही चोरी गया वाहन भी बरामद कर लिया जाएगा।