NEXT 30 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में सरोज पूनिया वीर ने सोमवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

कार्यभार ग्रहण के दौरान पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवग, वरिष्ठ अधिकारी केऊमल सुथार, ओमप्रकाश गोदारा सहित विभाग के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। सभी ने सरोज पूनिया वीर का स्वागत करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने विश्वास जताया कि उनके अनुभव और नेतृत्व में ब्लॉक की शैक्षणिक गतिविधियां और बेहतर होंगी।
गौरतलब है कि सरोज पूनिया वीर शिक्षा विभाग में लंबे समय से सेवा दे रही हैं और अपनी कर्तव्यनिष्ठा व समर्पण के लिए जानी जाती हैं।


















