NEXT 30 जून, 2025 बीकानेर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत मंगलवार को जिले की कई ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि बीकानेर जिले में शिविरों का आयोजन निम्न स्थानों पर किया जाएगा:
- बीकानेर ब्लॉक: पलाना, कावनी, कानासर, जामसर
- लूणकरणसर ब्लॉक: सहजरासर, कालू, रांवासर, कागासर
- श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक: सोनियासर शिवदानसिंह, सोनियासर मिठिया, बरजांगसर, कुनपालसर
- कोलायत ब्लॉक: भोलासर, हाडला भटियान, चक विजयसिंहपुरा
- बज्जू ब्लॉक: छिला कश्मीर, राववाला
- पूगल ब्लॉक: भानीपुरा, शिवनगर
- छत्तरगढ़ ब्लॉक: शेरपुरा, खारबारा
- खाजूवाला ब्लॉक: 17 केएचएम
- नोखा ब्लॉक: जेडीमगरा, बंधाला, जैसलसर, झाड़ेली, उड़सर
इन शिविरों में आमजन को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही लाभान्वित किया जाएगा। प्रशासन का उद्देश्य जरूरतमंदों तक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है।