NEXT 30 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के धनेरू गांव में खेत पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद गहराने के बाद मारपीट, तोड़फोड़ और लूटपाट का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक परिवार ने दूसरे पक्ष की ढाणी में घुसकर मारपीट की, जेवर व नकदी लूट ली और छप्पर से तिरपाल तक उठा ले गए। पीड़ित की ओर से दी गई शिकायत पर कोर्ट ने अब मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
बेरासर निवासी तोलाराम ने पेश किया इस्तगासा
बेरासर निवासी तोलाराम पुत्र सुगनाराम जाट ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीडूंगरगढ़ के न्यायालय में इस्तगासा पेश कर छह जनों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। तोलाराम ने बताया कि उसने रोही धनेरू में खसरा नंबर 246, रकबा 14 बीघा 2 बिस्वा कृषि भूमि एक इकरारनामा के तहत खरीदी थी, जिस पर उसका काश्त व कब्जा है।
26 मई की शाम खेत पर पहुंचा था पीड़ित
इस्तगासे में बताया गया कि 26 मई 2025 की शाम करीब 7 बजे वह खेत पर गया था, तभी एक गाड़ी वहां आकर रुकी। गाड़ी से करणीदान व लीलाधर, रामेश्वरी व करणीदान की पुत्रियां व पत्नी उतरीं और खेत में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। ढाणी पर लगा तिरपाल उखाड़ कर ले गए, बर्तन व नकदी 2500 रुपए भी जबरन छीन ली गई।
पत्नी के गले से तोड़े सोने के मादलिया, बाल पकड़कर पीटा
तोलाराम का आरोप है कि करणीदान की पत्नी, उसकी दोनों पुत्रियां और रामेश्वरी देवी ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की, बाल पकड़कर घसीटा और गले से सोने के दो मादलिया जबरदस्ती तोड़ लिए। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मोडाराम व अन्य लोग पहुंचे, तब जाकर आरोपी मौके से भागे।
प्रार्थी की परिवाद पर कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।