NEXT 30 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के एक गांव की ढाणी में रहने वाली 19 वर्षीय विवाहिता के साथ खेत में छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह 27 जून की सुबह करीब 6 बजे शौच के लिए गई थी, तभी दो आरोपियों ने उसका पीछा कर खेत में रोका और बदसलूकी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता जब शौच के लिए खेत में गई तो आरोपी जगदीश पुत्र गणपतराम मेघवाल और फूसी देवी पत्नी मूलाराम मेघवाल निवासी सांडवा हाल धनेरू ने उसे अकेला पाकर रोका। फूसी देवी ने महिला को पकड़ लिया और जगदीश ने अश्लील हरकतें करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए व जमीन पर पटक दिया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। जाते-जाते जगदीश ने धमकी दी कि यदि चुप नहीं रही तो अगली बार बलात्कार कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। घटना के बाद विवाहिता ने अपने पति को पूरी बात बताई।
पीड़िता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच एसआई रामावतार को सौंपी है।