NEXT 20दिसम्बर, 2024। राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह 6बजे से पहले एक भीषण हादसा हुआ जिसके कारण 40गाड़ियां जल उठी और 6लोगों की मौत हो गई।जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर एक केमिकल से भरा टैंकर जैसे ही भांकरोटा इलाके में स्थित एक स्कूल के सामने पहुंचा तभी उसमें भीषण ब्लास्ट हो गया। जोरदार धमाके के बाद वहां आग लग गई, जिसकी चपेट में हाइवे किनारे पाइप की फैक्ट्री आ गई और आग से वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इसकी चपेट में हाइवे से गुजर रहे 40 वाहन आ गए और उनमें आग लग गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री खुद स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। ब्लास्ट की जानकारी पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया है। घटना के बाद हाइवे को दोनों ओर से बंद कर दिया गया है। मौके पर डीएम व एसपी मौजूद हैं। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि टैंकर के साथ एक ट्रक की टक्कर हो गई थी जिसके कारण यह हादसा हुआ। ब्लास्ट के बाद हाइवे पर एक के बाद एक कई वाहनों के आपस में टकराने और केमिकल के कारण आग लग गई।