लंबे समय से की जा रही थी ग्रामीणों द्वारा मांग, अब मिलेगी पक्की सड़क की सुविधा
NEXT 1 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के ग्रामीण विकास को मजबूती देने की दिशा में एक और महत्त्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मोमासर और रिड़ी गांव में अब अटल प्रगति पथ का निर्माण होगा। दोनों गांवों में तीन-तीन किलोमीटर लंबे पथ के निर्माण पर लगभग 9 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति जारी कर दी है।
इस स्वीकृति को लेकर विधायक ताराचंद सारस्वत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री दिया कुमारी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि, “मोमासर और रिड़ी गांव में प्रगति पथ की मांग लंबे समय से की जा रही थी। अब सरकार ने इसे मंजूरी दी है, यह ग्रामीण क्षेत्र के विकास की दिशा में बड़ा कदम है।”
घोषणा के बाद दोनों गांवों में हर्ष और उल्लास का माहौल है। ग्रामीणों ने विधायक और सरकार का आभार जताया और कहा कि इससे आवागमन की सुविधा बेहतर होगी और विकास की रफ्तार तेज होगी।