NEXT 1 जुलाई, 2025। सातलेरा से श्रीडूंगरगढ़ की ओर हाईवे पर मंगलवार शाम को एक तेज़ रफ्तार कार और मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार बिग्गाबास रामसरा निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और युवक सड़क पर दूर जा गिरा। राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को संभाला और श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया है।

