NEXT 2 जुलाई, 2025। राज्य के ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने की दिशा में बड़ी पहल करते हुए श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भेंट की। यह मुलाकात मुख्यमंत्री निवास पर हुई, जिसमें 2025 की नई कौशल नीति को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
सुथार ने मुख्यमंत्री को बोर्ड की ओर से कई महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव सौंपे। उन्होंने बताया कि नई नीति का उद्देश्य पंचायत स्तर पर युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें स्व-रोजगार और निर्माण क्षेत्र में दक्षता दिलाना है।
प्रशिक्षण में शामिल होंगे –
- राजमिस्त्री कार्य
- 3D मिशन तकनीक
- आधुनिक मशीनरी का उपयोग
- फर्नीचर, खिलौने, हैंडीक्राफ्ट, लकड़ी चित्रकारी आदि का कौशल
मुख्यमंत्री को दिए गए प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि इन प्रशिक्षित युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र की फैक्ट्रियों में रोजगार के अवसर दिए जा सकते हैं। साथ ही, प्रशिक्षण के बाद उन्हें स्थायी रोजगार हेतु मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
रामगोपाल सुथार ने आग्रह किया कि ये योजनाएं विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के माध्यम से संचालित की जाएं, जिससे ग्रामीण युवा आत्मनिर्भर बन सकें।