NEXT 3 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजकीय सदू देवी पारख कन्या महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महाविद्यालय परिसर में छायादार पौधे रोपित किए गए।

महाविद्यालय के प्रभारी जितेन्द्र सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में विशेष रूप से जनतलाल पारख सपरिवार उपस्थित रहे और उन्होंने भी स्वयं पौधारोपण कर इस अभियान में सहभागिता निभाई।

पौधारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों में डॉ. आनंद नारायण पुरोहित, डॉ. कमलसिंह चारण, डॉ. चित्रा आचार्य, डॉ. सीमा खड़गावत, डॉ. प्रियंका श्रीमाली, तेजपाल सिंह, दयानंद, तथा संगीता ने भाग लिया। कार्यक्रम में छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए परिसर को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया।
