NEXT 3 जुलाई, 2025। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शुक्रवार को जिले भर में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार इन शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही दिलवाया जाएगा।
कहां-कहां होंगे शिविर:
बीकानेर उपखंड में उदासर, मूंडसर, मोलानिया और खारा ग्राम पंचायतों में शिविर लगेंगे।
लूणकरणसर क्षेत्र में नाथवाणा, राजपुरा हुडान और भाडेरा में आयोजन होगा।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की सांवतसर, दुलचासर, देराजसर और टेऊ पंचायतें शामिल हैं।
कोलायत में कोलायत, चाण्डासर और रावनेरी में शिविर होंगे।
बज्जू उपखंड में फूलासर बड़ा और गज्जेवाला, पूगल में मैकेरी और हनुमाननगर,
छत्तरगढ़ में महादेववाली और सादोलाई,
खाजूवाला में कुंडल और 7 पीएचएम शामिल हैं।
नोखा क्षेत्र में साईसर, धरनोक, बीकासर, नोखा गांव और साजनवासी ग्राम पंचायतों में भी शिविरों की तैयारी पूरी कर ली गई है।
प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे मौजूद:
इन शिविरों में संबंधित विभागों के अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। लाभार्थियों को हाथोंहाथ प्रमाण पत्र, स्वीकृति पत्र और योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।