#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ की दौलत बानो को ससुराल वालों ने दहेज के लिए किया प्रताड़ित, मारपीट कर घर से निकाला, गहने भी छीने

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 4 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ की रहने वाली दौलत बानो ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और स्त्रीधन हड़पने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने न्यायालय में परिवाद पत्र पेश कर पति और सास के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पीड़िता दौलत बानो की शादी 6 जुलाई 2023 को मुस्लिम रीति-रिवाज से पप्पू खां पुत्र बरकत, निवासी 280 आरडी चक उदाणा, तहसील लूणकरणसर से हुई थी। शादी पीड़िता के पीहर गांव मोमासर (श्रीडूंगरगढ़) में सम्पन्न हुई थी। उसी समय बहन गुलशन का विवाह पप्पू खां के बड़े भाई जाकिर के साथ किया गया था।

पीड़िता के अनुसार, शादी में परिजनों ने हैसियत से बढ़कर दहेज दिया। इसमें सोने-चांदी के आभूषण, गोदरेज की अलमारी, पलंग, कूलर, नकद ₹11,000 सहित कुल 101 बर्तन, 21 बैस व अन्य घरेलू सामान शामिल था। ये सामान अमानतन अभियुक्तों को सौंपा गया था।

शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही ससुरालवालों ने कम दहेज देने का आरोप लगाते हुए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पति पप्पू खां और सास अलहमदू लगातार दहेज में ₹2 लाख नकद, सोने के और गहने व मोटरसाइकिल की मांग करते रहे।

पीड़िता ने बताया कि जब-जब वह ससुराल गई, कुछ न कुछ नकद लेकर गई, लेकिन प्रताड़ना बंद नहीं हुई। कई बार उसे भूखा रखा गया, गर्मी में बिना पंखे के सुलाया गया और मारपीट तक की गई।

13 जून 2025 को ससुराल में गहने जबरन उतरवाकर बाल पकड़कर धक्का दिया गया और घर से निकाल दिया गया। इसके बाद 14 जून को दौलत के परिजन उसे समझाने-सुलझाने के प्रयास में ससुराल पहुंचे, लेकिन वहां से भी अपमानित कर दिया गया।

15 जून को दोनों आरोपी गांव मोमासर पहुंचे और दोबारा दहेज की मांग की। मना करने पर मारपीट की और स्त्रीधन लौटाने से इनकार कर दिया। गांव वालों के बीच-बचाव से मामला शांत हुआ।

पीड़िता ने न्यायालय में परिवाद दायर कर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 विद्यालय मैदान में लगाए पौधे, विद्यार्थियों को दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश🟢 चतुर्थ श्रेणी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, अब एक ही किताब से होगा पक्का चयन, पढ़िए कैसे