NEXT 4 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ की रहने वाली दौलत बानो ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और स्त्रीधन हड़पने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने न्यायालय में परिवाद पत्र पेश कर पति और सास के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता दौलत बानो की शादी 6 जुलाई 2023 को मुस्लिम रीति-रिवाज से पप्पू खां पुत्र बरकत, निवासी 280 आरडी चक उदाणा, तहसील लूणकरणसर से हुई थी। शादी पीड़िता के पीहर गांव मोमासर (श्रीडूंगरगढ़) में सम्पन्न हुई थी। उसी समय बहन गुलशन का विवाह पप्पू खां के बड़े भाई जाकिर के साथ किया गया था।
पीड़िता के अनुसार, शादी में परिजनों ने हैसियत से बढ़कर दहेज दिया। इसमें सोने-चांदी के आभूषण, गोदरेज की अलमारी, पलंग, कूलर, नकद ₹11,000 सहित कुल 101 बर्तन, 21 बैस व अन्य घरेलू सामान शामिल था। ये सामान अमानतन अभियुक्तों को सौंपा गया था।
शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही ससुरालवालों ने कम दहेज देने का आरोप लगाते हुए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पति पप्पू खां और सास अलहमदू लगातार दहेज में ₹2 लाख नकद, सोने के और गहने व मोटरसाइकिल की मांग करते रहे।
पीड़िता ने बताया कि जब-जब वह ससुराल गई, कुछ न कुछ नकद लेकर गई, लेकिन प्रताड़ना बंद नहीं हुई। कई बार उसे भूखा रखा गया, गर्मी में बिना पंखे के सुलाया गया और मारपीट तक की गई।
13 जून 2025 को ससुराल में गहने जबरन उतरवाकर बाल पकड़कर धक्का दिया गया और घर से निकाल दिया गया। इसके बाद 14 जून को दौलत के परिजन उसे समझाने-सुलझाने के प्रयास में ससुराल पहुंचे, लेकिन वहां से भी अपमानित कर दिया गया।
15 जून को दोनों आरोपी गांव मोमासर पहुंचे और दोबारा दहेज की मांग की। मना करने पर मारपीट की और स्त्रीधन लौटाने से इनकार कर दिया। गांव वालों के बीच-बचाव से मामला शांत हुआ।
पीड़िता ने न्यायालय में परिवाद दायर कर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।