NEXT 5 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। तेरापंथ युवक परिषद् श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आगामी रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के तहत 17 सितंबर को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारी की शुरुआत बैनर अनावरण के साथ की गई। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार, नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ की नेता प्रतिपक्ष अंजू देवी पारख तथा मालू भवन में विराजित साध्वी संगीतश्री एवं डॉ. साध्वी परमप्रभा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष विक्रम मालू ने जानकारी दी कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (ABTYP) द्वारा भारत सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा के नेतृत्व में 362 शाखाओं के माध्यम से रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 का आयोजन किया जा रहा है।

राष्ट्रीय महामंत्री अमित नाहटा ने बताया कि संस्था द्वारा वर्ष 2022 में 6000 से अधिक शिविरों में 2.5 लाख यूनिट रक्त संग्रह कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया था। इसी सेवा भाव के चलते संस्था का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ।
17 सितंबर को होगा इतिहास निर्माण
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के राष्ट्रीय प्रभारी हितेश भांडिया ने बताया कि इस वर्ष लगभग 8000 से अधिक शिविरों का आयोजन देश-विदेश में किया जाएगा। MBDD के राष्ट्रीय सहप्रभारी सौरभ पटावरी ने देशवासियों से अपील की कि वे इस “मानवता यज्ञ” में सहभागिता कर रक्तदान अवश्य करें।
परिषद मंत्री पीयुष बोथरा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में भी विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया, महिला मंडल उपाध्यक्ष मंजू देवी बोथरा, कोषाध्यक्ष सुमन देवी पुगलिया, तेयुप श्रीडूंगरगढ़ के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य एवं किशोर मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।