NEXT 6 जुलाई, 2025। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों व जिला महासचिवों की संयुक्त बैठक हाल ही में आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न संभागों के लिए प्रभारी, सहायक प्रभारी तथा प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की गई।
प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह भदौरिया द्वारा बीकानेर संभाग के प्रभारी पद पर कोडाराम भादू को नियुक्त किया गया है, जबकि प्रभारी सचिव के रूप में आत्माराम गोदारा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह नियुक्तियाँ संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और शिक्षक प्रकोष्ठ की गतिविधियों को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही हैं।