NEXT 7 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मोमासर गांव की एक विवाहिता की तबीयत शनिवार दोपहर अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे पहले उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने बीकानेर रेफर कर दिया। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कितासर निवासी श्रवणकुमार पुत्र हेतराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन संजूदेवी (40) पत्नी शंकरलाल मेघवाल की तबीयत 5 जुलाई को दोपहर करीब 1 बजे बिगड़ी थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीबीएम रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर रविवार को पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह कर रहे हैं।