NEXT 7 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गुसाईंसर बड़ा गांव में कल मंगलवार को आयोजित होने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शिरकत करेंगे। शिविर को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की तैयारियां जोरों पर हैं।

सीएम के दौरे से पहले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि व पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
